C Programming Language क्या है ( What is C Programming Language in Hindi)
C एक Middle Level Programming Language है. यह एक Structure Oriented Programming Language है. वैसे तो ये Language, High Level Language जैसी Simple है और Low Level Language के Features को भी Support करती है. इसे Computer के Application Software और System Software बनाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. शुरुवात मे इस Language को Unix Operating System में Programming करने के लिए इस्तेमाल किया गया था.
क्या आपको पता है C Programming Language क्या है (What is C Programming Language in Hindi). और Characteristics of C , History of C के बारे में आज हम हमारे पाठक को बताएँगे वो भी हिंदी में. इस Computer और Mobile के दौर में हर कोई Software से थोड़ा बहुत वाक़िफ़ है. वैसे तो एक Software Programming/coding से बनाया जाता है. एक program में Set of Code होते हैं जिनको Programming Language में लिखा जाता है.
इसमें Program लिखना बड़ा ही आसान है. C को इस्तेमाल कर के Mathematical, Scientific, Business और System Software Develop कर सकते हो. C language की विशेषता(Features) के बारे में आगे इस लेख में बताया गया है जिसके बारे में समझना जरुरी है. अब थोड़ा C के इतिहास के बारे में जान लेते हैं Hindi में.
C का इतिहास (History Of C in Hindi)
पुराने समय मतलब 1970s में हर Language को कुछ Special Purpose के लिए विकसित किया जाता था. जैसे एक लैंग्वेज है FORTRAN जिसको Scientific और Mathematical application बनाने के लिए , इस तरह COBOL (Common Business Oriented Language) को Business में इस्तेमाल होने वाले Software को बनाने के लिए किया जाता था. लेकिन उस वक्त FORTRAN और COBOL से सारे Problems का Solution निकाल पाना मुश्किल था. यही वो समय था जब पहली बार C को बनाने के बारे में किसी ने सोचा, जिनका नाम है Dennis Ritche.
Dennis Ritche ने 1970s के समय में Bell’s Laboratory में इस language का Development शुरु किए. धीरे धीरे 1972 तक Bells Laboratory में इसको पूरी तरह से Develop कर दिया गया. Unix Operating System में Programming करने के लिए बनाया गया था. लेकिन बाद में c की मदद से पूरा UNIX Operating system को फिर से बनाया गया. आज के समय की बात करें तो UNIX पूरी तरह से C Language से ही बना है.C compiler भी c में लिखा गया है.
c Programming Language को B language से निकाली गई है. जिसको KEN Thompson ने बनाया था AT & T Laboratories में. B को Basic Combined Programming Language से Adopt किया गया है जिसको Invent करने वाले का नाम है, Martin Richard Cambridge University से. 1978 में Dannis Ritche और Brian Kernighan ने मिल के “The C Programming Language” को Publish किये थे.
1982 में C Language को मानवीकरण करने के लिए ANSI(American National Standard Institute) द्वारा एक Community बनाई गई थी. 1989 मे c को Standardize (मानवीकरण) किया गया जिसका नाम था “ANSI C”.
1982 में C Language को मानवीकरण करने के लिए ANSI(American National Standard Institute) द्वारा एक Community बनाई गई थी. 1989 मे c को Standardize (मानवीकरण) किया गया जिसका नाम था “ANSI C”.
Characteristics Of C Language In Hindi
Characteristics मतलब विशेषताए . वैसे ये language पुरानी होने के बावजुद भी बहुत सारे compiler इसी language से develop किये गए हैं. Operating system को programmed करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. तो चलिए इसके Characteristics के बारे में जानते हैं.
- यह एक Middle Level Language है.
- इसमें High और Low level Language के features हैं.
- ये एक General Purpose Programming Language है.
- इसमें 32 English Words हैं जिनको Keyword बोला जाता है (Keywords:if-else, For, Break).
- Library Function की वजह से आप इससे बड़े बड़े program आसानी से develop कर सकते हो.
- Programmer अपने हिसाब से भी Function बना सकता है.
- c Program एक control Structure Follow करता है, इसी वजह से इसे Structure Programming Language बोला जाता है.
- Program Structure जैसे Selection (if…else), Repetition (While, For, Do….while) और For Loop.
- C में लिखे गए सारे प्रोग्राम Portable हैं.
- ये एक System Independent Language है, मतलब जो Program C में लिखे गए हैं वो सारे Computers में Run कर सकते हैं.
- ये language simple और easy है क्योंकि programmer को बड़ी आसानी से English में समझ आ जाता है.
- C Program का Structure (Structure of C Program)
- हर C program में बहुत सारे Functions होते हैं, हर एक Function में बहुत सारे Statements होते हैं. function कुछ specific task perform करता है. नीचे c program का General Structure दिया गया है.
C Program का Structure
//Comments
Preprocessor Directives
Global Variable
Main() Functions
{
Local Variables
Statements
……………….
}
Func1()
{
Local Variables
Statements
…………………………
……………………….
}
Preprocessor Directives
Global Variable
Main() Functions
{
Local Variables
Statements
……………….
}
Func1()
{
Local Variables
Statements
…………………………
……………………….
}
NEXT....PAGE..
PROGRAMER BABU.....akash gond....
Comments
Post a Comment